गजसिहपुर. स्थानीय प्रमुख शिक्षण संस्थान गुरू एकेडमी द्वारा 8 वां रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।यह रक्त दान शिविर सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर्व पर आगामी 27 नवंबर को लगाया जा रहा है। गुरु एकेडमी संचालक सुवेग सिंह गिल के अनुसार रक्तदान शिविर बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा 12पीएस में 27नवंबर को दोपहर 2बजे तक चलेगा।इच्छुक रक्तदाता अपना नाम रक्तदान के लिये पंजीयन करवा सकते हैं।
गुरु एकेडमी द्वारा 8वां रक्तदान शिविर 27 नवंबर को
ram