साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

ram

चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय घोषणाओं – योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं और डीएमएफटी के अंतर्गत बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली और अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर आयोजन को सफल बनाने सहित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने
शिक्षा विभाग से समसा, डीएमएफटी और पीएम श्री योजना के अंतर्गत कार्यों की जानकारी ली और पीएम श्री योजना के अंतर्गत कार्यों की अलग से रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एवीवीएनएल से बिजली सप्लाई, कृषि कनेक्शन, जले हुए खराब ट्रांसफार्मर की स्थिति, रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ, एलपीजी आधार सीडिंग, मैपिंग आदि की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सीएमएचओ से आयुष्मान आरोग्य शिविरों की तैयारी, आयुष्मान कार्ड वितरण, वयः वंदन योजना के अंतर्गत कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक रूप से राजकाज पर ई-फाइलिंग, पेंडिंग फाइलों का एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति रामचंद्र खटीक ने आई गोट कर्मयोगी पोर्टल पर सभी कार्मिकों का रजिस्ट्रेशन करने और पाठ्यक्रम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार के 1 साल के कार्यक्रमों की तैयारी रखने, लोकार्पण – शिलान्यास का सर्टिफिकेट भिजवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीएफओ विजय शंकर पांडे, एसीईओ राकेश पुरोहित, सीएमएचओ ताराचंद गुप्ता, उप निदेशक समाज कल्याण अशीन शर्मा, पीएचईडी एस ई सुनीत कुमार, उपनिदेशक उद्यान शंकरलाल जाट, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *