साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

ram

धौलपुर। मौजूदा एवं गत वित्तीय वर्ष की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, हीट वेब के प्रति विभिन्न विभागों की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने समीक्षा बैठक ली। गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले वासियों को मौसमी बीमारियों और पेयजल की समस्या से प्रभावी रूप से निपटने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को सजगता और संवेदनशीलता के साथ अपने कार्यों को करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में बजट घोषणाओं के तहत विभिन्न कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने बैठक में ई-फाईल निष्पादन की विस्तृत समीक्षा कर सभी विभागों के अधिकारियों को औसत फाईल निस्तारण समय में कमी लाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने आई गॉट कर्मयोगी पोर्टल पर राजकीय कार्मिकों के पंजीकरण की समीक्षा कर सभी विभागों को शत-प्रतिशत कार्मिकों के पंजीकरण कराए जाने एवं ट्रेनिंग मॉडृयूल में नामांकन कर प्रशिक्षण लिए जाने हेतु निर्देश दिए।
गर्मी के मौसम से प्रभावी रणनीति के साथ निपटने-
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को पेयजल पर्याप्त मात्रा में और उचित वितरण से प्राप्त हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी धौलपुर साधना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *