धौलपुर। राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत आयोजित पोषण पखवाड़ा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम ग्रामीण उद्यमषाला बिजौली में तहसीलदार उत्तमचंद बंसल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। पोषण पखवाड़ा पोषण में सुधार के लिए समर्पित पखवाड़ा है। पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा।
पोषण पखवाड़ा 2025 के दौरान गर्भवती और स्तरनपान कराने वाली माताओं के लिए उचित पोषण के महत्व पर जोर देना, स्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा देना और बच्चों में कुपोषण को दूर करना, आयरन की कमी और इसके परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, युवा बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देने संबंधी बिन्दुओं पर मुख्य फोकस रहेगा। कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची के पहले जन्मदिन के उपलक्ष्य में ’’बेटी जन्मोत्सव’’ का उत्सव मनाया। इसके अतिरिक्त षिषुओं को ठोस आहार की शुरूआत का जष्न मनाने वाला एक पारंपरिक समारोह अन्नप्राषन भी मनाया गया। कार्यक्रम में अविनेष कुमार सीडीपीओ राजाखेड़ा, मांगीलाल आर्य, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, महिला सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हैल्पर और साथिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों की रचनात्मकता को पोषण पखवाड़ा और पौष्टिक व्यंजनों के विषयों पर बनाई गई जीवंत रंगोली डिजाइनों और सूचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्षित किया गया।

पोषण पखवाड़ा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित
ram