चंबल की धरा पर उजाले की प्रभातः धौलपुर ने मनाया अपना स्थापना पर्व

ram

धौलपुर। धौलपुर ने सोमवार को अपने 44वें स्थापना दिवस को गौरव, उत्साह और विकास की झलकियों के साथ मनाया। जहां एक ओर अतीत की गूंजों में बीहड़ और बागियों की कहानियाँ दबी हैं, वहीं अब वर्तमान में बाघों की दहाड़, बॉलीवुड की रुचि और नीति आयोग से मिले सम्मानों ने इस ज़िले को राजस्थान के सबसे तेज़ी से उभरते जिलों में शुमार कर दिया है।
सुबह 7ः30 बजे प्रभात फेरी की शुरुआत से दिन का शुभारंभ हुआ। इस प्रभात यात्रा में सरकारी अधिकारियों से लेकर छात्र-छात्राओं, एनएसएस-एनसीसी, स्काउट-गाइड, पुलिस और आम नागरिकों ने कदम से कदम मिलाए। स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त धौलपुर के संदेश के साथ निकली यह फेरी जिले के बदलते मानस की प्रतिनिधि बन गई।
कचहरी प्रांगण से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई प्रभात फेरी केवल एक परंपरागत आयोजन नहीं, बल्कि जिले के विकास पथ पर चलने की एक प्रतीकात्मक यात्रा थी। इस प्रभात फेरी को अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना और उपखंड अधिकारी साधना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गगनचुंबी नारों, देशभक्ति गीतों और सजे-धजे प्लकार्ड के साथ निकली यह प्रभात फेरी जनभागीदारी का जीवंत दृश्य बन गई। इसमें आम नागरिकों से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों, विद्यार्थियों, कैडेट्स, होमगार्ड, सफाई कर्मियों और अन्य समाजसेवकों ने उत्साह से भाग लिया। बीएड कॉलेज, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, एएनएम व जीएनएम प्रशिक्षणार्थियों ने रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों और रचनात्मक नारों से वातावरण को जीवंत कर दिया।
प्रभात फेरी के माध्यम से स्वच्छता अभियान, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध और पर्यावरण संरक्षण जैसे संदेशों को आमजन तक पहुँचाया गया। सड़कें गुलज़ार थीं, मनों में उत्साह और आँखों में उम्मीदें थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *