जिला कलक्टर ने विभिन्न शोध पुस्तिकाओं का किया विमोचन

ram

झालावाड़। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान झालरापाटन में मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में शोध पुस्तिकाओं व वार्षिक पत्रिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि एक शिक्षक का उद्देश्य केवल पारिश्रमिक लेना एवं जीविको पार्जन करना नहीं होता। शिक्षक बच्चों को अच्छे संस्कार, अच्छी शिक्षा एवं बेहतर गुण प्रदान करता है। उन्होंने सभी शोध कर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी शोध कर्ताओं द्वारा जिन पुस्तिकाओं की रचना की गई है इससे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बदलाव आएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े कार्मिकों को अपने विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा ने कहा कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए गए हैं। वहीं उनके मार्गदर्शन में जिले के राजकीय विद्यालयों के खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटवाया गया है। इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति की जानकारी दी एवं सभी शोधकर्ताओं को पुस्तिकाओं के शोघ के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान विभिन्न शोधकर्ताओं ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।
इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा 7 जिला शोधकर्ताओं प्रधानाचार्य लालचन्द सोनी, प्रधानाचार्य दिलीप कुमार शर्मा, अध्यापक रामबाबू कारपेन्टर, राहुल गुप्ता, विनोद पाटीदार, राधेश्याम वर्मा सहित अन्य 37 शोघ कर्ताओं का सम्मान किया गया। वहीं जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुस्तिका विधु, वृति, पिनाक, चक्रांग, यथार्थ व पंखिणी का विमोचन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के संचालक एवं अध्यापक रामबाबू कारपेन्टर द्वारा सभी पुस्तिकाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में डाइट प्रधानाचार्य कल्याणमल वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा, सद्ुगुरू सेवा संस्थान के सचिव मनोज शर्मा सहित समस्त शोघकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *