बीकानेर। बीकानेर में सादुल कॉलोनी क्षेत्र में स्थित कर्नल मोमिन अली शाह पठान पीर रहमत अलैह का सालाना उर्स सोमवार को मनाया गया। दरगाह कमेटी कर्नल मोमिन अली शाह पठान पीर बाबा के सह सचिव नासिर हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि , सोहन लाल चांवरिया,रिजवान अब्बासी, गुलहसन अली, शमसुद्दीन अब्बासी, अजरूद्दीन अब्बासी,लाल मोहम्मद, श्यामदीन अब्बासी, मोहम्मद हारून, रफीक, इस्लामुद्दीन,चिरागुद्दीन, असलम ,सदाम, रियाज एवं मोंटू सहित बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद थे।
चादर की रस्म के साथ उर्स शुरू
ram