बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर बीकानेर जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा में करीब एक हजार सुरक्षाकर्मियों के कंधों पर चुनावी सुरक्षा का जिम्मा रहेगा। जिनमें पुलिस,आरएसी, रेपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरटी, बॉर्डर होमगार्ड व फोरेस्ट गार्ड और होमगार्ड शामिल रहेंगे। जबकि पिछली बार साढे आठ हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे। इसके लिये पुलिस प्रशासन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों का खाका खींचना शुरू कर दिया है। जानकारी में रहे कि जिले में श्रीकोलायत और नेाखा विधानसभा संवेदनशील क्षेत्रों की श्रेणी में आती हैं। इसके पीछे वजह है कि इन विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनावों में झगड़ेबाजी और बूथ पर कब्जों के प्रयास की घटनाएं सामने आई थी,जिसके चलते इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव काफी संवेदनशील रहता है। इसके अलावा जिले में पुलिस ने करीब तीन दर्जन संवेदनशील बूथ चिन्हित किये है,इन बूथों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। यहां सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
चुनावों के लिये सुरक्षा का खाका खींचने में जुटी पुलिस हर विधानसभा में एक हजार सुरक्षाकर्मियों के कंधों पर होगा जिम्मा,आला अधिकारी रखेगें निगरानी
ram