चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था के संदर्भ में बॉर्डर मीटिंग आयोजित

ram

 

धौलपुर। आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान अवैध अथवा नकली शराब, अवैध हथियार, नकदी एवं गुण्डा तत्वों पर रोकथाम हेतु धौलपुर एवं भरतपुर के सीमावर्ती राज्यों के जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय हेतु वर्चुअल माध्यम से बैठक की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि सभी जिले विधानसभा चुनावों के दौरान आपस में समन्वय करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के संदिग्ध परिवहन पर निगरानी रखेंगे। सभी जिलों ने सीमावर्ती जिलों से इनामी अपराधियों, भगोडो एवं वांछित अपराधियों की सूची आदान प्रदान किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकाबंदी करना एवं पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग की जा सकती है। सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक, विस्फोटक एवं अन्य अवैध पदार्थों की जाँच करने की अपेक्षा की। विधानसभा चुनावों के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध शराब, अवैध हथियार एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु मजबूत समन्वय की अपेक्षा की गई। इस दौरान भरतपुर, मथुरा, आगरा, नूह जिले के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *