महिला मण्डली द्वारा राशि 2.90 लाख की गोसेवा को अर्पित सदस्य रही मौजूद

ram

फतेहपुर शेखावाटी। गोवत्स सत्संग महिला मण्डली द्वारा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में कीर्तन व सत्संग के माध्यम से इकठ्ठे किये हुये गोग्रास राशि 2.99 लाख रु. बीमार दुर्घनाग्रस्त असहाय निराश्रित गोवंश की सेवार्थ बुधगिरी जी की मढ़ी द्वारा संचालित कामधेनु गोशाला में अर्पित किये। शहर व आस पास के क्षेत्र में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में कीर्तन सत्संग करती है जिसमे जो भी राशि आती है वह गोसेवा में अर्पित करती है। समय का सदउपयोग भी बताया इस अवसर पर शारदा भोजक ने बताया कि हमारे जीवन का ध्येय ही गौसेवा बन गया इस कार्य से आत्म संतुष्ठि मिलती है विमला गुर्जर ने कहा कि इस गोसेवा द्वारा हमारे परिवार में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है अंजू भोजक ने कहा की आज की युवा बहनों को आधुनिकता की चकाचौंध में न पड़के सात्विक सनातन का कार्य करना चाहिए जिससे नारी की पूर्णता बनती है साथ ही समय का सदुपयोग होगा और व्यर्थ के कार्यों के बचाव होगा। इस अवसर पर मण्डली की विद्या हरितवाल,नर्बदा ठठेरा,कौशल्या जांगिड़,संतोष महर्षि,सुनीता महर्षि, मंजू सेन,सुनीता जांगिड़,मंजू जोशी,अंगूरी सैनी,कांता रिणवा,किरण सेन,मीरा पीपलवा,मंजू कुमावत,मैना सेन,उर्मिला तिवाड़ी,मंजू चोटिया,मुन्नी सहित मंडली की अनेक महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *