नगर निगम के एसटीपी प्लांट से किसानों को खेती के लिए मिलेगा पानी। गाँवों की बदलेगी तकदीर व तस्वीर- गुडडी देवी शर्मा

ram

जयपुर नगर निगम हैरिटेज के जयसिंहपुरा खोर स्थित एसटीपी प्लांट से क्षेत्र के किसानों को अब सिचाई व उद्यानिकी के लिए उपचारित पानी मिलेगा। बैठक में जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने इनविरो इंफ्रा इंजिनियरिंग लिमिटेड कंपनी दिल्ली से किसानों को उपचारित पानी उपलब्ध कराने का समझौता किया है। इस प्लांट से किसानों को सिचाई व उद्यानिकी के लिए 130 एम एल डी पानी की आपूर्ति की जायेगी। कंपनी अभी तक जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चावंड का मंड, लांगडियावास, गुवारडी व सायपुरा के लिए से ही सहमति पत्र ले रही है। इनविरो इंफ्रा इंजिनियरिंग लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता जयसिंहपुरा खोर स्थित एसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कंपनी सहमति देने वाले आसपास के किसानों को नगर निगम के सहयोग से सिचाई के लिए पाइप लाइन के जरिये पानी उपलब्ध करायेगी। सायपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति चैयरमैन कैलाश गुवारडी ने बताया की क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक कार्य है, जिसके लिए गुवारडी ने विधायक महेंद्र पाल मीणा का आभार व्यक्त किया है। पंचायत समिति सदस्य गुडडी देवी शर्मा ने कहा की एसटीपी प्लांट का पानी मिलने से इस क्षेत्र की तकनीक ओर तस्वीर दोनों बदलेगी। कैलाश गुवारडी ने कहा की इससे क्षेत्र के कुओं का जल स्तर बढेगा।
ओर क्षेत्र के किसानों की आमदनी दोगुनी हो जायेगी तथा क्षेत्र की जमीने जो पानी के अभाव में सूख गई थी वो वापस हरी भरी हो जायेगी। ओर इससे क्षेत्र की कायापलट हो जायेगी।
ग्राम पंचायत सायपुरा सरपंच धीरज बुनकर की उपस्थिति में शिविर का आयोजन हुआ। कैलाश गुवारडी ने बताया की शिविर में क्षेत्र के 210 किसानों ने कंपनी को सहमति पत्र देकर नगर निगम की शर्तों पर सिचाई का पानी लेने का समझौता किया है। गुवारडी ने बताया की कंपनी सहमति देने वाले किसानों के खेत तक नि:शुल्क पाइप लाइन बिछायेगी। शिविर में पंचायत समिति सदस्य कोशल्या बुनकर, गुडडी देवी शर्मा, सायपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति चैयरमैन कैलाश गुवारडी, कजोड मल सैनी, दीपक कुमार शर्माशर्मा एवं जितेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

*इनका कहना है*
दिनेश यादव, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर इनविरो इंफ्रा इंजिनियरिंग लिमिटेड दिल्ली का कहना है की एसटीपी प्लांट से किसानों को 130 एम एल डी उपचारित पानी किसानों को न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराया जायेगा। इससे किसानों को खेती के लिए पानी मिल सकेगा।

*विधायक महेंद्र पाल मीणा ने बताया की किसानों को एसटीपी प्लांट का उपचारित पानी मिलने से सूखाग्रस्त ग्राम पंचायत सायपुरा, चावंड का मंड, साईवाड, नटाटा एवं राहोरी सहित अन्य ग्राम पंचायतों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *