खेलों से भाईचारा एवं प्रेम को बढ़ावा मिलता है – राजेश कटेवा

ram
नवलगढ़. नवलगढ क्षेत्र के मुकुंदगढ़ शहर के समीप स्थित कशेरू गांव में गोगाजी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार रात्रि को किया गया। समापन के अवसर पर भाजपा नेता राजेश कटेवा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विजेता व उपविजेता टीम को इनाम देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव की टीमों ने भाग लिया।भाजपा ने राजेश कटेवा ने मंच से खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा है कि खेलों से भाईचारा एवं प्यार प्रेम को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खेल कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर गांव में इस प्रकार के खेल का आयोजन होना चाहिए । जिससे रास्ता भटक चुके युवाओं को सही मार्ग मिल सके। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को इनाम और सम्मानित पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सरपंच रवि चौधरी, देवकरण डीके दंतुसलिया, दलीप महला,संजय सिंह शेखावत, सुनील दंतुसलिया, राकेश रंगरसिया, राजकुमार गोदारा,मनीष दंतुसलिया, विकास नेहरा, दिनेश दंतुसलिया, अंकित गोदारा,देवकरण दंतुसलिया, विक्की नेहरा, राजेंद्र सरोलिया, रविन्द्र सरोलिया, राकेश स्वामी, रविन्द्र खरेसिया , बिट्टू दंतुसलिया, विकास दूत नवलड़ी सहित नवयुग खेल मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *