कलक्टर के सख्त निर्देश : जिले में चारागाह भुमि हो अतिक्रमण मुक्त,नहीं तो सरपंच पर होंगी कार्रवाई,तहसीलदार हटाएगा अतिक्रमण.
जिला कलक्टर अलोक रंजन ने की जनसुनवाई, मुख्य सचिव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई शामिल
झालावाड़. आज कलक्टर अलोक रंजन की अध्यक्षता में झालावाड़ जिले की ग्राम पंचायत गादिया के राजीव गांधी सभागार में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। इस जनसुनवाई में राज्य स्तरीय जनअभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता (करावन) भी मौजुद थे.जनसुनवाई में
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने विडियों कॉन्फ्रेस से जुडी।जनसुनवाई में जिला कलेक्टर अलोक रंजन ने आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर उनका समाधान किया गया। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में 34 मामलों में से अधिकांश का समाधान किया गया। शेष परिवेदनाओं को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर अलोक रंजन ने कहां कि जिले में अधिकांश स्थानों पर चारागाह भुमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए गए. उन्होंने ने सरपंच को अपनी जवाबदारी से परिचित कराते हुए सख्त निर्देश दिए कि अतिक्रमण नही हटाया गया तो आपके खिलाफ कार्रवाई होंगी.साथ ही तहसील दार को अपने क्षेत्र चारागाह भुमि पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.जिला कलेक्टर अलोक रंजन ने सहायक अभियंता सिंचाई परियोजना कनवाड़ा को फटकार लगाते हुए कहां कि कनवाड़ा लघु सिंचाई परियोजना के तहत डूब क्षेत्र में आने वाला सामिया की 8 वर्ष पूर्व पुनर्वास कॉलोनी में बदहाल, सड़क-नाली स्कूल आंगन बाड़ी का निर्माण शीघ्र शुरू करें ग्रामीणों को राहत प्रदान करें. उन्होंने कहा कि
अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान चारागाह भुमि पर अतिक्रमण,पेयजल आपूर्ति,विद्युत कनेक्शन,पीएम सम्मान निधि,सामाजिक पेंशन,
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित व उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, अधीक्षण अभियन्ता दीपक झा, सीएमएचओं डॉ जीएम सय्यद, समाज कल्याण अधिकारी गौरी शंकर मीणा, अधिशासी अभियन्ता हुक्म सिंह मीणा,विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पूरी लाल दांगी,सरपंच हेमकुंवर सरपंच प्रतिनिधि देशराज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सिंह समेत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजुद थे.
जनसुनवाई में लोगों की समस्या का किया समाधान:कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश.
ram