जांगिड समाज प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को जांगिड -छात्रावास सीकर में

ram

सीकर। विश्वकर्मा शिक्षा समिति,  विश्वकर्मा पथ, कोर्ट के सामने, सीकर में जांगिड समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को प्रात: 10:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जांगिड़ समाज की वर्ष 2023 की प्रतिभाएं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 80त्न से अधिक तथा महाविद्यालय परीक्षा में 70त्न से अधिक इसके अलावा खेलकूद व अन्य राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से समाज का नाम रोशन किया है, तथा साथ ही 2023 में मेडिकल व इंजीनियरिंग क्षेत्र में आईआईटी, नीट मैं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, इसके अलावा सरकारी सेवाओं में अपना चयन करवाया है, उन सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समिति के संरक्षक राम प्रसाद जांगिड ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष रामेश्वर लाल नागवा करेंगे। तथा मुख्य अतिथि मक्खनलाल जांगिड़ अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, आर पी शर्मा आर ए एस सीकर,कृष्ण राज जांगिड आर पी एस, राहुल जांगिड आर ए एस, हर्षवर्धन जांगिड आर ए एस, सुनील जांगिड एस एच ओ सीकर, विशाल जांगिड जोधपुर,राकेश जांगिड तारानगर व रामरतन कन्हैयालाल रामपुरा डाबड़ी,बीसी? शर्मा जयपुर,नवल शर्मा जयपुर होगें। तथा विशिष्ट अतिथि नंदलाल खंडेला, चौथमल रिंगस, चिरंजीलाल खातीपुरा होंगे। इस अवसर पर सामाजिक सम्मेलन भी होगा, जिसमें प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में समाज की वर्तमान में शैक्षिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर परिचर्चा आयोजित कर समाज की प्रगति तथा दशा और दिशा बदलने के लिए संगठित रूप से प्रयास किया जाये, इस पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। सभी जांगिड समाज बंधुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर समारोह की शोभा बढ़ावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *