सोजत। शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान सर्व श्रेष्ठ होता है जो विधार्थियों के लिए बहु उपयोगी होने के साथ साथ दैनिक कार्यों के संधारण में सहायक होकर छात्रों के डाटा फीड करने में उपयोगी होता है उपरोक्त उद्गार नगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 कोट का मौहल्ला में कार्य वाहक संस्था प्रधान भंवर सिंह राठौड़ ने संस्था प्रधान चेतन व्यास के सेवा निवृत्त पर व्यक्त किए। इस मौके विधालय की आवश्यकताओं को देखते हुए स्व. सोमनाथ व्यास की 88 वीं जयंती पर सेवा निवृत् संस्था प्रधान चेतन व्यास द्वारा विधालय में प्रिंटर भेंट किया गया। इस दौरान कार्य वाहक संस्था प्रधान भंवर सिंह राठौड़, शिक्षक रमेश चौहान,पूरण सिंह राजपुरोहित, दीक्षांत व्यास, समाज सेवी जवरीलाल बौराणा, एस एम सी सदस्य श्याम सिंह चौहान,रमेश सिंगाड़िया आदि उपस्थित थे । वहीं बारिश के बाद विधालय में किचन गार्डन तथा अटल उधान में लगें पेड़ पौधों को व्यवस्थित किया गया तथा विधालय में नामांकन बढ़ाने के लिए छात्रों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी घर घर संपर्क कर अभिभावकों को विधालय में चलने वाली लाभकारी सरकारी योजनाओं राजश्री, लाड़ो योजना, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, छात्रवृत्ति, निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क भोजन, पन्नाधाय शिशु बाल गोपाल दूध योजना से परिचित करवानें के निर्देश दिए गए। विधालय में प्रवेशोत्सव के दौरान नये बालकों का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

सोजत : शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान सर्व श्रेष्ठ होता है : राठौड़
ram