झालावाड़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत पंचायत समिति भवानीमंडी की ग्राम पंचायत सूलिया के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को आयोजित शिविर में राजस्व विभाग के कानूनगो भगवान सिंह नागर एवं पटवारी गजेन्द्र सिंह द्वारा कन्हैयालाल पुत्र रामगोपाल जाती प्रजापत, प्रेम नारायण पुत्र कैलाशचंद जाति जाट एवं मुकेश पुत्र कैलाश चंद जाति जाट निवासी सुलिया के मध्य 20 वर्ष पुराना कृषि भूमि का बंटवारा आपसी सहमति से करवाया गया। साथ ही कैम्प में कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक मांगीलाल सैनी के द्वारा कृषक प्रहलाद मेघवाल पुत्र चम्पालाल निवासी सुलिया को मृदा स्वाथ्य कार्ड सौपा गया। जिससे कृषक को मिट्टी की उर्वरक क्षमता एवं पोषक तत्व की स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी। जिससे कृषक बेहतर फसल उत्पादन के लिए उचित निर्णय ले सकेगा। मृदा में अगर किसी पोषक तत्व की कमी हो उस का भी कृषक को पता चलता है। जिससे कृषक संतुलित मात्रा में खाद व उर्वरक दे कर कमी को पूरी कर सकता है।
झालावाड़ : 20 वर्ष पुराने कृषि भूमि के बंटवारे के प्रकरण का किया निस्तारण
ram