सिंधी समाज ने संत कंवर राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ram

खैरथल। पूज्य सिंधी पंचायत ने अमर शहीद संत कंवर राम के जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर उनका जन्मोत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया। सिंधी समाज के प्रवक्ता सुनील बतरा एवं हीरु हरवानी ने बताया कि बैसाखी पर्व के शुभ अवसर पर रविवार को सिंधी समाज के द्वारा अमर शहीद संत कंवर राम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा रविवार सुबह 8:15 बजे संतों की मूर्ति स्नान एवं नए वस्त्र धारण करने के पश्चात 9:15 बजे नया झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसके बाद दोपहर 11:15 बजे से आलू-पूरी एवं मीठे जल का आम वितरण संत कंवर राम हरि मंदिर के द्वार पर दोपहर 2:00 बजे तक किया गया।
शाम को 7:30 बजे सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिस प्रतियोगिता में छह व्यंजन रखे गए थे कढ़ी – चावल , दाल- पकवान , कुपर – भिंडी ,पुलाव- बैंगन , सेवई -आलू और कोकी- चटनी जिसमें महिलाओं बड़- चड़कर भाग लिया । प्रतियोगिता में कढ़ी चावल में लावया मंघनानी प्रथम स्थान रही इसी प्रकार दाल पकवान में संजना बच्चानी ,कुपर भिंडी में चारु किनरानी , पुलाव बैंगन में खुशी बतरा, सेवई आलू में महक बतरा, कोकी चटनी में काजल धिगांणी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके बाद रात्रि 8:00 बजे बच्चों की धार्मिक गीतों पर डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर टिशा मंगलानी रही एवं द्वितीय स्थान काव्या मंघनानी ने प्राप्त किया सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान परी सचदेवा ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर मीनल मंघनानी रही इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पूज्य सिंधी पंचायत ने पुरस्कार प्रदान किए एवं प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ राजेश पमनानी, दौलत भारती, मोतीराम, ज्योति बत्रा, मुरलीधर बच्चानी, निष्ठा मोरवानी, संजय बजाज, जागृति आडवानी,आशु हरवानी, बंटी हरवानी को सम्मान चिन्ह भेंट किए गए । रात्रि को 9:30 बजे महाआरती एवं संतो के जन्मदिन का केक काटा गया उसके पश्चात आम भंडारा आयोजित किया गया। जन्मोत्सव के दौरान सिंधी समाज के मुखी गोकुलदास मृगवानी, बाबा बाबूलाल चंदनानी, तीर्थ दास बतरा, दर्शन लाल बतरा, नेभराज बतरा, नंदलाल हरवानी, रुपचंद बत्रा,झामन दास हरवानी, प्रभु दयाल चंदनानी, राजेश कामदार, रामचंद्र आडवानी,राजा मोरवानी, चतुर्भुज बजाज, नेवदंमल, सुनील वलेचा,अजय बत्रा, नरेश सचदेवा, दीपक (दीपू) , धर्मेंद्र हरवानी, नरेश, अनिल कामदार, महेश मदान ,संजय धिगांणी,राजेश धिगांणी, परमानंद प्रदनानी, हिमांशु बत्रा, अक्षय बजाज, भरत सहित अनेक सेवादारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *