जयपुर में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

ram

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज विद्याधर नगर के दौरे पर रहीं। जहां उपमुख्यमंत्री गौरक्षनाथ आश्रम संस्थान ज्योतिर्लिंग हनुमान गणेश मंदिर में वरिष्ठ नागरिक धोबी बसेठा समाज सुधार सेवा समिति द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पहुंची। उन्होंने वहाँ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता को बढ़ावा देगा और आर्थिक खर्च को कम करेगा। इस मौके पर उन्होने आयोजन में सम्मिलित सभी युवक-युवतियों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

.डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क और मूर्ति का अनावरण वार्ड संख्या 8 और 23 के विकास कार्यों की पट्टिका का अनावरण

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज विद्याधर नगर के दौरे पर रही जहां उन्होंने सेक्टर 6 में डॉ.भीमराव अंबेडकर के नाम पर पार्क लोकार्पण एवं मूर्ति अनावरण किया। उप मुख्यमंत्री के इस कार्य से कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बद्री नारायण बोलते बोलते भावुक भी हुए और उन्होंने उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया कि विद्याधर नगर में भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक पार्क बन गया है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने नए भारत की नींव रखी थी,इसलिए उनके नाम पर पार्क बहुत छोटी चीज है,मौका मिला तो और भी बड़ा कार्य करेंगे। पीएम मोदी डॉ भीमराव अंबेडकर के सपने के मुताबिक भारत को विकसित और ताकतवर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।हम दुनिया की तीसरी आर्थिक व्यवस्था बन गए हैं, बहुत जल्द हम पहली आर्थिक शक्ति होंगे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने वार्ड संख्या 8 और 23 में 8 करोड़ 30 लाख से की लागत से पीडब्ल्यूडी, जेडीए,नगर निगम एवीएम विधायक कोष से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों से आमजन को राहत मिलेगी । कार्यक्रम में रमेश अग्रवाल वार्ड 8 पार्षद सुमन गुप्ता वार्ड 23 पार्षद भंवर लाल मालाकार मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल राजू मीना बद्री नारायण के सी वर्मा के एल बेताल भजनलाल रोलन सुधीर अग्रवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल सहित पार्षदगण पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता आमजन मौजूद रहे ।

सीताबाड़ी झोटवाड़ा में वाल्मीकि वेलफेयर संस्था के अंबेडकर जयंती सम्मान समारोह में की शिरकत

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी वाल्मीकि वेलफेयर संस्था वाल्मीकि बस्ती, थाना रोड, सीताबाड़ी झोटवाड़ा के अंबेडकर जयंती सम्मान समारोह में पहुंचीं। जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की।उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जिस भारत की नींव रखी, गरीब के विकास की बात कही, इस पर पीएम मोदी काम कर रहे हैं, और उन्हीं के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ-साथ आप सबको योजनाओं की जानकारी लेना और उसका लाभ लेना बहुत जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सभी को सरकार की योजनाओं से जोड़ें। महिला, युवा, किसान और हर वर्ग के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले।योजनाओं का लाभ जब आम आदमी तक पहुंचता है तो उससे बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज के मंदिर में भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *