भरतपुर। डॉ भीमराव अम्बेडकर के 134वें जन्म दिवस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री बेढम ने अम्बेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, श्याम सुंदर गौड़, हंसिका सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला जाटव महासभा समिति ने गृह मंत्री का स्वागत सम्मान किया और अंबेडकर पार्क में विकास कार्य कराने की मांग की।
गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कार्यक्रम में कहा, “राजस्थान सरकार, केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती को समर्पण के रूप में मना रहे हैं। भाजपा इसे ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाते हुए जहां भी बाबा साहब की प्रतिमाएं हैं, वहां माल्यार्पण और स्वच्छता अभियान चला रही है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के जन्म स्थल सहित पांच प्रमुख स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया, जो केवल मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव था।”
यह कार्यक्रम एक समर्पण का प्रतीक था, जहां डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचारों और उनके योगदान को याद किया गया और समाज में उनके आदर्शों को फैलाने की कोशिश की गई।

गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के 134वें जन्म दिवस पर किया माल्यार्पण
ram