डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली

ram

रतनगढ। अंबेडकर जयंती के मौके पर आज सोमवार को बुध एंव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रकाश पाठशाला के पास से पूर्व प्रधान सन्तोष तालनिया व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सन्तोषबाबू इंदौरिया ने हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजारो से होती हुई राजकीय जिला अस्पताल के आगे स्तिथ बाबा साहेब की मूर्ति के पास पहुंची जहां सभा मे परिवर्तित हो गई। विधायक पूसाराम गोदारा, नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने बाबा साहेब की मूर्ति के समक्ष पुष्प भेंट कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा को सर्वोपरि बताते हुए बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। शोभायात्रा का बाजारो में पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त सारस्वत ने अपने अपने समर्थकों के साथ फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके साथ ही अन्य समाजसेवी संस्थाओं व व्यापारियों की ओर से भी फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया । शोभायात्रा में बाबा साहेब की संजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही जिसका रोल शिक्षक अशोक आलड़िया निभा रहे थे। बैंड बाजो के साथ निकाली गई शोभायात्रा में विधायक पूसाराम गोदारा, नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत, पूर्व प्रधान सन्तोष तालनिया, वीरेंद्र कुमार रॉयल, वेदप्रकाश पंवार, श्रवण सोढा, रिखाराम तालनिया, नन्दलाल झाझडिया, राजेंद्रप्रसाद बाकोलिया, मुरलीधर गाडगिल, छींतरमल गाडगिल, हेमन्त पंवार, गोविंद पंवार, प्रकाश सोढा, भंवरलाल पेंटर, पीथाराम जोइया, श्रवणकुमार जोईया, कांग्रेस नेता अरविंद चाकलान, कांग्रेस देहात अध्यक्ष भानीराम मेघवाल, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा, गोविंद बबेरवाल, मोहनलाल राक्सिया, महेश सैनी, केडी पठान, सुशीला गाडगिल, अरुणा जावा, सुनीता अलड़िया, अनिता, रजनी आंनद, पूनम सेन सहित सेंकडों की संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे। संचालन मंगतूराम मंडीवाल ने किया। आयोजन समिति के लालचंद बोध, लालचंद पंवार आदि ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *