2 टन कचरे को हटाकर बनाया सेल्फी पॉइन्ट

ram

जयपुर। मालवीय नगर जोन की टीमों द्वारा लगातार कचरा डिपो को हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत एमएनआईटी के छात्रों द्वारा मालवीय नगर स्थित गौरव टावर के पास कचरा डिपो की जगह एक सुंदर पेंटिंग बनाई।
छात्रों ने अपने रचनात्मक कौशल का उपयोग करके विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स बनाई हैं। मालवीय नगर जॉन उपायुक्त अर्शदीप बराड ने बताया कि पहले यहां कचरे का ढेर हुआ करता था जिसके कारण आसपास में गंदगी और दुर्गंध से आमजन को तकलीफ होती थी इसी के तत्पश्चात उपायुक्त ने इसका बेडा उठाया और 2 टन कचरा ट्रैक्टर ट्राली द्वारा कचरा हटवाने के बाद वहां टाइल्स लगायी गई और कोई भी कचरा ना डाल पाये इसकी निगरानी के लिये गार्ड को लगाया गया इसके बाद सुंदर रंगों से जगह को पेन्टिग से आकर्षित का केंद्र बनाया जहाँ कचरे के कारण से नजरे नहीं जाती थी अब वहां से नजर नहीं हटती राह चलते लोगों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश भी पहुँचाती है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी छात्रों ने कहा, की “यह हमारे लिए एक अवसर था हम अपने कला कौशल का उपयोग करके समाज में कुछ अच्छा कर सकें। हमें गर्व है कि हमने कचरा डिपो की जगह ऐसी पेंटिंग्स बनाई जो समाज को संदेश देती हैं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *