जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा 10 जून से आयोजित किये जा रहे जयपुर योग महोत्सव-2024 के चौथे दिन गुरूवार को बायो डायवर सिटी फॉरेस्ट गोविंदपुरा झोटवाड़ा में आयोजित किया गया। गायत्री सप्त क्रांति ट्रस्ट द्वारा गायत्री सूक्ष्म नैनो यज्ञ किया गया। योग शिविर में पतंजलि योग समिति के कूलभूषण बैराठी, प्रीती शर्मा ने करवाया। पतंजलि योग समिति के मुख्य संरक्षक श्री महेन्द्र यादव मुख्य अतिथि रहे।
महापौर ने अपने संबोधन में कहा, स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है बल्कि हमारे पर्यावरण को भी संरक्षित करती है।
इसके साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने शहर को स्वच्छ रखने की भी अपील की।
गौरतलब है कि 10 जून से नगर निगम ग्रेटर द्वारा विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित किया जा रहे हैं यह योग शिविर 21 जून तक आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर विकास बारहठ, रमेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

बायो डायवर सिटी फॉरेस्ट गोविंदपुरा में आयोजित हुआ योग शिविर
ram