भीलवाडा। जिले में विटामिन-ए अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को सहाडा विधायक लादूलाल पितलिया व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने गंगापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चों को दवा पिलाकर किया। अभियान के दौरान जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के लक्षित 1 लाख 60 हजार बच्चों को जिले की समस्त आंगनबाडी केन्द्र तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर विटामिन-ए की यह खुराक पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी सहित आंखों की अन्य बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वित प्रयास द्वारा जिले में बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाने का यह चरण पूरे एक माह तक चलेगा, जो कि शुक्रवार से 29, दिसंबर 2024 तक चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल पर विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए अभियान के इस चरण में भीलवाड़ा जिले के शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के सफल आयोजन व शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए माइक्रो प्लानिंग की गई है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं हैं या कार्यकर्ता व आशा का पद खाली है वहां एएनएम बच्चों को यह खुराक पिलाएगी। अपने बच्चे के 9 माह पूरे होते ही उसे अपने नजदीकी आंगनबाडी केन्द्र या स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर विटामिन-ए की खुराक पिलाना न भूले। ध्यान रहे एक भी बच्चा विटामिन-ए की खुराक पीने से वंचित न रहे। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विपिन कुमार शर्मा, डॉ0 राजेन्द्र मौर्य, अन्य चिकित्साकर्मी, आशाएं मौजूद रहे।
सहाडा विधायक पितलिया ने नौनिहालों को दवा पिलाकर गंगापुर से किया विटामिन-ए कार्यक्रम का शुभारंभ
ram