कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

ram

कोटा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 6 फरवरी से शुरू हो रही कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा की कोटा जिले में की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर पेपरलीक, नकल या अन्य किसी अवांछित गतिविधि का पता चलते ही सबसे पहले इसकी सूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को पहुंचनी चाहिए।
बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ठ निर्देश दिये कि प्रवेश द्वार बंद होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाए। साथ ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर चुके अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परिस्थिति में बाहर आने नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि संदिग्ध गतिविधियांे की मॉनिटरिंग की जाएगी।
उन्होंने बॉक्स खुला होने या पेपर वाले लिफाफे की सील खुली होने की शंका होने पर इसकी सूचना तुरंत बोर्ड कार्यालय को देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बॉक्स गाडी से उतारने के बाद सीधा प्रधानाचार्य के कक्ष में ऐसी जगह पर रखा जाए जो सीसीटीवी की लगातार निगरानी में हो। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे से पहले बॉक्स नहीं खोला जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं दो अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों की मौजूदगी में ही बॉक्स खोला जाए। पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी में रिकार्ड की जाएगी, ताकि किसी तरह की अनियमित्ता की आशंका नहीें रहे।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले समय में पूरी परीक्षा का एआई विश्लेषण होगा। यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर एक साथ कई अभ्यर्थी पास हो गए और किसी अन्य केन्द्र में सिर्फ दो ही अभ्यर्थी पास हुए हों ऐसी परिस्थिति में एआई विश्लेषण से किसी तरह की नकल अथवा अन्य अनियमितता पकड़ में आ जाएगी।
बैठक में कोटा जिले के परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी ने भी कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा आयोजन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। परीक्षा के लिए नियुक्त उप समन्वयक दल प्रभारी, केन्द्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षकों सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 6,7,8,10,11 एवं 22 फरवरी 2025 को किया जायेगा।
बोर्ड अध्यक्ष से सर्किट हाउस में अभ्यर्थियों की मुलाकात
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज से सोमवार शाम को सर्किट हाउस में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने मुलाकात की। बोर्ड अध्यक्ष ने चयन बोर्ड द्वारा साफ सुथरी परीक्षा प्रणाली एवं वास्तविक पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए किए जा रहे नवाचारों और इसके लिए तकनीकी के सुदृढ़ उपयोग की जानकारी दी साथ ही अभ्यार्थियों के सुझाव और फीडबैक प्राप्त कर व्यवस्थाओं को अधिक पारदर्शी और खामी रहित बनाने का भरोसा दिलाया। पशुधन सहायक परीक्षा में प्रश्न के बदलाव के कारण नौकरी से वंचित हुए युवाओं को विश्वास दिलाया कि उनके हितों के संरक्षण के लिए विचार-विमर्श कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *