अधिक से अधिक किसानों की बनवाए फार्मर आईडी : जिला कलक्टर

ram

कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में वर्ष 2024-25 के बजट में कोटा जिले के लिए की गई घोषणाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डॉ. गोस्वामी ने कहा कि जिन बजट घोषणाओं से जुडे प्रस्ताव जयपुर स्थित मुख्यालयों में भेजे गये है उनके संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी आवश्यक पत्राचार कर उन्हें जल्दी से जल्दी स्वीकृत कराने की दिशा में गंभीरता से प्रयास करें। साथ ही स्वयं मौके पर जाकर बजट घोषणा के धरातल पर हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करें।
जिला कलक्टर ने उन्होंने ऐग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री के लिए 5 फरवरी से शुरू होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक किसानों एवं पशुपालकों की फार्मर आईडी बनाने के निर्देश दिए।
डॉ. गोस्वामी ने कहा कि फार्मर आईडी बनने पर कृषकों एवं पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। उन्हांेने व्हाट्सअप गु्रप के माध्यम से किसानों को 5 फरवरी से 31 मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में आकर पंजीयन कराने एवं आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में किसानों को 11 अंकों की यूनिक आईडी दी जायेगी जिसके माध्यम से उन्हें योजनाओं का लाभ मिलेगा।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ कोटा को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बोर्ड परीक्षाओं के बाद स्कूली बच्चों की आंखो की जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में बने टॉयलेट पर ताला नहीं लगाने एवं जीर्ण-क्षीर्ण हो चुके विद्यालय भवनों की बेरिकेटिंग कर वहां बच्चों की एन्ट्री बंद करने के निर्देशों की सख्ती से पालना कराने को कहा। साथ ही चिन्हित जर्जर भवनों की मरम्मत के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो।
डॉ. गोस्वामी ने निर्देश दिये जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे पर अभी गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी नहीं हो रही है उन्हें चिन्हित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध हो। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्हांेने अभी से तैयारियां शुरू करने एवं डेंगू के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं स्कूलों में लाईव डेमों देने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर प्रतिदिन आधे घंटे का समय देते हुए पेडेंसी क्लिीयर करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह, नगर निगम दक्षिण आयुक्त अनुराग भार्गव, उत्तर अशोक त्यागी, कृषि, पीडब्ल्यूडी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *