जयपुर में 9 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोसी ने घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध कर जोर-जोर से रोने पर आरोपी पड़ोसी वहां से भाग निकला। शिप्रा पथ थाने में पीड़िता के पिता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एडिशनल डीसीपी (वुमन क्राइम सेल) पूनम चंद कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि बंगाल निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- वह परिवार के साथ शिप्रा पथ (मानसरोवर) इलाके में किराए के मकान में रहता है। दोनों पति-पत्नी नौकरी करते हैं और 9 साल की बेटी स्कूल में पढ़ती है। 7 सितंबर को जन्माष्टमी पर स्कूल की छुट्टी होने के कारण नाबालिग बेटी घर पर ही थी, जबकि वह और उसकी पत्नी अपनी नौकरी पर चले गए।
पीड़ित ने बताया- सुबह करीब 11 बजे मकान मालिक ने कॉल कर कहा कि जल्दी से घर आ जाओ। आपकी बच्ची जोर-जोर से रो रही है। शायद पड़ोसी ने उसके साथ कुछ गलत किया है। सूचना मिलते ही दोनों घर पहुंचे और रोती बच्ची को जैसे-तैसे चुप करवाया।
पीड़ित ने बताया- पूछने पर बच्ची ने बताया कि घर पर अकेला होने के कारण आरोपी पड़ोसी अंदर घुस आया और उसके साथ गलत काम किया। विरोध कर जोर-जोर से रोने पर आरोपी पड़ोसी भाग निकला। नाबालिग पीड़िता के आपबीती सुनाने पर परिजन ने शिप्रा पथ थाने जाकर मामला दर्ज करवाया।

जयपुर में 9 साल की बच्ची से रेप:नौकरी पर गए थे माता-पिता, पड़ोसी ने घर में अकेला देख किया गलत काम
ram