जयपुर में 10 सेकेंड में दो बदमाश बाइक चोरी कर ले गए। 2 बदमाशों ने मास्टर चाबी से बाइक का लॉक तोड़ा और बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। वारदात वाली जगह पर लगे CCTV फुटेज में बाइक चोरों की करतूत कैद हो गई। शिप्रा पथ थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-35 प्रताप नगर निवासी सुकरूल्लाह ने शिप्रा पथ थाने में बाइक चोरी की FIR दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 4 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे वह किसी काम से थड़ी मार्केट आया था। इस दौरान उसने एक मकान के बाहर बाइक खड़ी की और काम से चला गया।
पीड़ित ने बताया- करीब 2 घंटे बाद वापस आया तो उसकी बाइक गायब मिली। वहां लगे CCTV फुटेज खंगालने पर सामने आया कि दोपहर करीब 3 बजे 2 बदमाश आए। उन बदमाशों ने सिर्फ 10 सेकेंड में मास्टर चाबी से लॉक तोड़ा और बाइक लेकर फरार हो गए। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर बाइक चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर में 10 सेकेंड में बाइक चोरी, VIDEO:मास्टर चाबी से तोड़ा लॉक, स्टार्ट कर ले भागे 2 बदमाश
ram