आमजन को दें बेहतरीन सेवाएं, प्रकरणों का हो नियमित निस्तारण : सोनी

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में गुरुवार को अटल जन सेवा शिविर आयोजित किए गए। एडीएम अर्पिता सोनी ने गुरुवार को चूरू पंचायत समिति सभागार में आयोजित अटल जन सेवा शिविर में आमजन के अभाव – अभियोग सुने और अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। एडीएम सोनी ने कहा कि आमजन को बेहतरीन सेवाओं का लाभ दें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। अधिकारी अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में गंभीरता बरतें तथा नियमित निस्तारण कर फरियादियों को राहत प्रदान करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान’ अंतर्गत जल संरक्षण का संकल्प दिलाया तथा पर्यावरण व जल संरक्षण कर जैव विविधता के संवर्धन की बात कही।

अटल जन सेवा शिविर में ढाढ़र में नलकूप दुरूस्त करवाने, चूरू मुख्यालय पर भालेरी रोड़ पर आपणी योजना कार्यालय के सामने पाइपलाइन लीकेज ठीक करवाने, कोटवाद ताल से दूधवाखारा सड़क के समतलीकरण, देपालसर में विद्युत आपूर्ति सुचारू करवाने व आसलखेड़ी में पानी भराव से रास्ते के अवरूद्ध होने, जन्म प्रमाण ़पत्र बनवाने व पंजीयन आदि सहित कुल 10 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से जन्म प्रमाण -पत्र व पंजीयन से संबंधित 05 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने सभी विभागाधिकारियों को प्रकरणों का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र भार्गव, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, रेंजर पवन शर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *