पोषण पखवाड़े का आयोजन

ram

रतनगढ़ । राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती, किशोरी बालिका, दूध पिलाने वाली माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक विकास अधिकारी संजय भोजक ने बताया कि हमें अपने नियमित भोजन में स्थानीय अनाज का एवं हरी सब्जियों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए हमें अपने परिवार को जंक फूड से दूर रखना चाहिए जो की बीमारियों का घर है । कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों द्वारा अनेक प्रकार की खाद्य सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया। इस अवसर पर प्रभारी सीडीपीओ कंचन शर्मा, चंद्रकला शर्मा, सीता शर्मा, शमीम, सुलोचना, सुशीला, गायत्री सोलंकी, रुपा सोनी, पूनम सैन ,राकेश शर्मा, जतिन महर्षि सहित, मुन्नी शर्मा सुनीता, ममता पारीक ,पुष्पाभाटी सहित अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *