बाल विवाह रोकथाम की बैठक आयोजित, प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को विवाह आमंत्रण पत्र पर जन्मतिथि आवश्यक रूप से लिखने के दिए निर्देश

ram

बाल विवाह रोकथाम जागरूकता संबंधित पोस्टर का किया विमोचन किया

सीकर, मुहम्मद सादिक। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी आखा तीज, पीपल पूर्णिमा एवं अन्य वैवाहिक अवसरों पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग आईसीडीएस विभाग, पुलिस एवं विवाह संबंधित तैयारी के हितधारक प्रिंटिंग प्रेस, टेंट, कैटरिंग, धार्मिक धर्मगुरु आपसी समन्वय रखकर बाल विवाह रोकथाम के कार्य को प्रभावी रूप से करें। उन्होंने कहा कि विवाह के आमंत्रण पत्र पर दूल्हा-दुल्हन की जन्मतिथि लिखवाना अनिवार्य है नहीं होने पर इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक लेवल पर भी उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों की लिस्ट तैयार कर उनसे साझा करने के लिए निर्देशित किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की ऐसे बच्चों का बाल विवाह ना हो। बैठक में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया।

सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारीता विभाग सीकर डॉ गार्गी शर्मा ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम में धार्मिक धर्मगुरु, पंडित, मौलवी मुख्य भूमिका निभाएं ताकि इस सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दूल्हा और दुल्हन के लिए विवाह की उम्र 21 वर्ष और 18 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी शक्ति से पालना हो यह हम सब हितधारकों को सुनिश्चित करना है।

बैठक में चाइल्ड लाइन 1098 के परियोजना समन्वयक राहुल दानोदिया ने बताया कि जिला प्रशासन ने पिछले 4 महीने में 19 बच्चों का बाल विवाह रुकवाया है। उन्होंने बताया कि 1098 चाइल्ड लाइन 24 घंटे चालू है तथा जिले में कहीं पर भी बाल विवाह हो रहा हो तो इस पर शिकायत की जा सकती है जिस पर विभाग की टीम तुरंत पहुंचकर बाल विवाह रुकवाकर कार्यवाही करती है।

इस दौरान उपनिदेशक आईसीडीएस विभाग धर्मवीर मीणा, बाल कल्याण समिति सीकर की अध्यक्ष डॉ मधु आर्य, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग राकेश गढ़वाल, ए पीआरओ राकेश कुमार ढाका सहित बाल विवाह रोकथाम से जुड़े हितकारक प्रिंटिंग प्रेस, केटर्स एसोसिएशन, टेंट एसोसिएशन, धार्मिक धर्मगुरु, मौलवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *