जयपुर में 14 जून को आयोजित होगा एमएसएमई एंड सब्सिडी कॉन्क्लेव

ram

जयपुर। राजस्थान में एमएसएमई और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए एक ऐतिहासिक पहल करते हुए अपनी सब्सिडी द्वारा एमएसएमई एंड सब्सिडी कॉन्क्लेव 2025 शनिवार 14 जून को राजधानी जयपुर में आयोजित किया जाएगा अपनी सब्सिडी की संस्थापक सीए सोनम खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री महोदय से शिष्टाचार भेंट की और विस्तारपूर्वक अवगत कराया कि किस प्रकार यह कॉन्क्लेव प्रदेश के स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों, उद्योगपतियों और ग्रामीण विकास से जुड़े उद्यमों को केंद्र और राज्य की सब्सिडी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेगा। शिष्टाचार भेंट में गोविंदशरण गुप्ता, संदीप खंडेलवाल, कैलाश खंडेलवाल, देवेन्दु गुप्ता भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस पहल की खुले मन से सराहना की और इसे प्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया। उन्होंने विशेष रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची मंगवाई है जिससे संबंधित विभागों के माध्यम से व्यापारियों को अधिकतम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। देवेन्दु गुप्ता ने बताया कि इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार ऐसे जनहितकारी और उद्यम प्रोत्साहन अभियानों के साथ सदैव खड़ी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *