वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत जल परीक्षण, स्त्रोत सफाई एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ram

चित्तौड़गढ़। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शुक्रवार को जिलेभर में जल परीक्षण, जल स्त्रोतों की सफाई एवं जल बचत हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुक्रवार को जिले की समस्त शहरी एवं ग्रामीण जल योजनाओं पर जल परीक्षण अभियान एवं जल स्त्रोतों की सफाई का कार्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता से संपन्न हुआ। इस अभियान के अंतर्गत विभागीय अभियंताओं द्वारा टीम गठित कर शहरी क्षेत्र कपासन में जल योजना अंतर्गत जल परीक्षण एवं सफाई।

ग्रामीण क्षेत्र बस्सी, कंथारिया, उचनारखुर्द, राशमी, रूद, चाकुड़ा, पालका आदि में जल योजनाओं पर जल परीक्षण व स्त्रोतों की सफाई। चित्तौड़गढ़ के देहली गेट में स्थित कुएं की सफाई के कार्य करवाएंगे। इसके अतिरिक्त क्रञ्जङ्ख॥स् (रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम) तकनीक की जानकारी देने हेतु ग्राम रठांजना, अरनिया जोशी, लुहारिया, केलझर आदि स्थानों पर विशेष जल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों को वर्षा जल संग्रहण, जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल स्रोतों के महत्व की जानकारी दी गई।साथ ही, इन ग्रामों में जल शपथ दिलाई गई, जिसमें ग्रामीणों ने जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज और जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

इस संपूर्ण अभियान का उद्देश्य जिले के जल स्त्रोतों की गुणवत्ता बनाए रखना, जल का विवेकपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करना तथा आमजन को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रेमराज ने कहाकि जल ही जीवन है। इस अमूल्य संसाधन की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। समाज की सक्रिय भागीदारी से ही हम जल संकट से निपट सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *