ग्राम भैंसडावत व फाहरी में सांसद संपर्क एवं कृषि कार्यक्रम हुआ आयोजित केंद्रीय वन मंत्री ने उप स्वास्थ्य केंद्र भैंसडावत का किया लोकार्पण सांसद निधि से बनेगा खरसनकी में पुस्तकालय अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास पहुंचाना केंद्र व राज्य सरकार का लक्ष्य – केंद्रीय मंत्री यादव

ram

जयपुर। केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने रविवार को अलवर जिला स्थित रामगढ क्षेत्र के गांव भैंसडावत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसडावत में ग्राम रामबास, भैसडावत, दोंगडी व सेमला खुर्द तथा ग्राम फाहरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फाहरी में ग्राम नसवारी, फाहरी, खरसनकी व तालडा के लिए आयोजित सांसद संपर्क एवं कृषि कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी परिवेदनाओं को सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण किया। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक किया। यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनका लक्ष्य है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सांसद संवाद यात्रा एवं कृषि कार्यक्रम निरन्तर जिले में चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक खाका तैयार कर उस पर कार्य करना है।

डेयरी कॉपरेटिव व राजीविका से आएगी ग्रामीण क्षेत्र में समृद्धि-
यादव ने कहा कि जिला अपने दुग्ध उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। जिले में डेयरी कॉपरेटिव को मजबूत कर किसान व पशुपालकों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर में 300 करोड रूपये की लागत से 5 लाख लीटर दूध प्रोसेसिंग का नया डेयरी संयंत्र स्वीकृत कराया है इससे पशुपालकों को अधिक पशु रखकर अतिरिक्त आय का अवसर मिलेगा। साथ ही राष्ट्रीय गोपालन मिशन के तहत नस्ल सुधार का कार्य भी जिले में चलेगा। उन्होंने कहा कि राजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम हो रहा है ताकि जिले में बडी संख्या में लखपति दीदी बन सकें।

भैंसडावत में किया उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण, स्थानीय स्तर पर मिलेगी चिकित्सा सुविधाएं, सांसद निधि से बनने वाले पुस्तकालय का किया शिलान्यास
केंद्रीय वन मंत्री यादव ने ग्राम भैंसडावत में उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं ग्राम खरसनकी में सांसद निधि कोष से पुस्तकालय कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र से आसपास के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत करने व आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में सरकारी योजनाओं कार्यक्रमों एवं नीतियों के बारे में आमजन को बताया। उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी आधुनिक डिजिटल शिक्षा स्थानीय स्तर पर मिल सके इसके लिए 100 ई-लाइब्रेरी बनवाई जा रही है जिसमें करीब 70 ई-लाइब्रेरियां प्रारम्भ हो चुकी है। इस दौरान रामगढ विधायक सुखवंत सिंह ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का रामगढ क्षेत्र के लिए लगातार दिलाई जा रही सौगातों के लिए आभार जताया।

एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास—
केंद्रीय मंत्री यादव ने गांव बिदूका में सांसद निधि कोष से निर्मित सीसी ईंट खरंजा निर्माण कार्य, मेवात क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत ग्राम बास दौंगदी व नसवारी में इन्टर लॉकिंग सडक मय नाला निर्माण कार्य व ग्राम खरसनकी में कब्रिस्तान की चार दीवारी निर्माण कार्य एवं ग्राम भैंसडावत के राजकीय स्कूल में स्टेज निर्माण कार्य, विधायक कोष से ग्राम दौंगडी में इंटरलॉकिंग टाइल्स खरंजा निर्माण कार्य व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविन्दगढ में पिंक टॉयलेट निर्माण कार्य, ग्राम रामबास में सैनी श्मशान विकास कार्य, ग्राम बिदूका में सीसी ईंट खरंजा निर्माण कार्य, ग्राम बुलाहेडी में जिला परिषद मद से स्वीकृत दो नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया तथा सांसद निधि कोष से ग्राम खरसनकी में पुस्तकालय कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार ग्राम फाहरी में विधायक कोष से इंटरलॉकिंग टाइल्स खरंजा निर्माण कार्य व गांव फाहरी में ही मेवात विकास योजना के तहत एक अन्य इंटरलॉकिंग सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

साफा-माला की जगह पुस्तकें भेंट में ली, विद्यार्थियों के लिए सरकारी स्कूल को भेंट की पौधे वितरित किए, मानसून में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाए
मंत्री भूपेन्द्र यादव के फिजूलखर्ची के बजाय समाज उपयोगी कार्यों के संदेश के तहत उन्होंने सार्वजनिक कार्यों में ग्रामीणों से अभिनन्दन के तौर पर फूल-माला व साफे आदि के स्थान पर पुस्तकें स्वीकार कर उन्हीं पुस्तकों को सरकारी स्कूल के पुस्तकालयों में बच्चों के लिए भेंट की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए संवाद कार्यक्रम के आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों को 11-11 पौधे भेंट कर अपने गांव में 111 पौधे लगाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि एक पेड मां के नाम अभियान के तहत आने वाले मानसून में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौध अवश्य लगाकर धरती मां के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करें।

आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर त्वरित निराकरण के दिए निर्देश, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी-
यादव ने दोनों कार्यक्रम स्थलों पर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों ने आमजन को जानकारी प्रदान की। यादव ने ग्रामीणों को अपने क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया तथा राष्ट्रीय टीबी मुक्त कार्यक्रम के तहत प्रदान किए जा रहे लाभ आदि के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *