-नीमराना प्रधान ने लिया तैयारियों का जायजा, 400 ग्राम पंचायतों तक पहुंचने का लक्ष्य
नीमराना। अलवर सांसद एवं केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम के तहत आगामी 14 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलवान सिंह यादव (प्रथम जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान, नीमराना) ने आज गांव जोनायचा खुर्द में तैयारियों का जायजा लिया।
प्रधान और पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर चर्चा की तथा आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सांसद भूपेंद्र यादव 12 अप्रैल से पृथ्वीपुरा गांव स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ इस जनसंवाद अभियान की शुरुआत करेंगे। यह संपर्क संवाद कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सांसदों को अपने क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के तहत सांसद यादव लगभग 400 ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे, जिनमें पहले चरण में 100 पंचायतों को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम ग्रामीण स्तर पर सरल, सुलभ और सशक्त संवाद की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
मौके पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों मेंग्राम पंचायत जोनायचा खुर्द के सरपंच अजीत सिंह, उप सरपंच सुरेश सेठ, पूर्व सरपंच उदयभान, विकास कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कबूल, सीताराम, अनिल, हमीर, आजाद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।