बहरोड़ में कदम्ब फाउंडेशन का अन्नदान अभियान : मानवता की मिसाल बना

ram

बहरोड़। कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन, बहरोड़ की ओर से संचालित अभियान “किशन का कदम्ब, अन्न की ओर” के अंतर्गत शनिवार को हनुमान जयंती पर मानवता और सेवा की मिसाल पेश की गई। संस्था की डायरेक्टर शिल्पा बर्बरीक अग्रवाल ने बताया कि “खुशियाँ बाँटने का सबसे सुंदर तरीका है – अन्नदान। यह हमारी परंपरा है, जिसमें हर प्राणी में ईश्वर को देखा जाता है।”
इस अभियान के तहत नीमराना स्थित “हमारा घर वृद्ध आश्रम” में वृद्धजनों को भोजन कराया गया और गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी की बोतलें वितरित की गईं। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता (एडवोकेट) ने बताया कि कार्यक्रम आरती आकाश पुत्र अथर्व के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था।
वहीं दिव्यम अग्रवाल ने जन्मदिन पर केक काटने से अधिक पुण्य अन्नदान में मानते हुए कहा कि “अन्न बांटने से जो आत्मिक संतोष मिलता है, वह किसी और से संभव नहीं।”
दिव्यांग बच्चों के लिए उपहारकार्यक्रम के दूसरे चरण में बहरोड़ के शरबती देवी स्कूल में दिव्यांग बच्चों को कलर्स, कैरमबोर्ड, लूडो और मेमोरी स्किल डेवलपमेंट गेम्स वितरित किए गए। साथ ही वासु (शिखा सुभाष गुप्ता के पौत्र और पूजा संस्कार अग्रवाल के पुत्र) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन, ज्यूस और फल वितरित किए गए।
इस सेवा अभियान में रियांशी अग्रवाल, भगवंती देवी, गोपाल गुप्ता, राखी अग्रवाल, मेघा, नृपेंद्र, दृष्टि, रेणुका यादव, रीना मुद्गल सहित कई स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी की।
वृद्ध आश्रम “हमारा घर राधे राधे शरणम” से उमेश शंकर, अंकित शर्मा, नरेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।शरबती देवी स्कूल से अनिल, रवि और रामवतार ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
कदम्ब फाउंडेशन की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायी है, जो दिखाती है कि सेवा के जरिए उत्सव को नई परिभाषा दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *