जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत ने सम्पर्क बाल विकास केंद्र का मासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गृह में निवासरत बच्चों से वार्तालाप किया गया और उनके भोजन, चिकित्सा सुविधा, रहन-सहन, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।