पाली। नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 को लेकर सभागार भवन में बैठक सम्पन्न हुई।
नगर निगम के अधिशाषी अभियंता राधा किसन जाट ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थी स्वयं के 30 से 45 वर्ग मीटर के पक्के आवास निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार के रुपए की राशि प्राप्त करने के लिए नगर निगम कार्यालय एवं ई-मित्र के माध्यम से लॉन-लाईन आवेदन कर सकता है। इसमें शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेन्डर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थी, भवन एवं निर्माण कार्य के श्रमिक, सफाई मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैसे लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन महिला एवं संयुक्त रूप से किया जा सकता है। आवेदन के लिए आवेदक के पास स्वयं की भूमि संबंधित दस्तावेज (पट्टा) तथा परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। पीएमएवाई सहायक अभियंता विकास कनौजिया ने बताया कि निकाय स्तर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए निगम में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। आगामी दिनों में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर पात्र परिवारों को लाभविन्त किया जाएगा। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर हुई बैठक
ram