मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में बैठक आयोजित

ram

सवाई माधोपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के अर्हता 1 जनवरी, 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची की प्रति आमजन के अवलोकनार्थ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के कार्यालय में तथा मतदान केन्द्र पर नियुक्त बीएलओ के पास उपलब्ध है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां 28 नवंबर, 2024 तक प्रस्तुत की जा सकेगी। 9 व 23 नवम्बर को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्डसभाओं का आयोजन कर सम्बन्धित भाग की मतदाता सूची का पठन किया जाएगा। 10 व 24 नवम्बर, 2024 रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया गया है तथा जिले में कुल 18 नवीन मतदान केन्द्र सृजित किये गये है और 6 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किये गये है।
उन्होनें बताया कि मतदाता सूची के अर्हता 1 जनवरी, 2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के बाद निरन्तर अद्यतन की प्रकिया के दौरान जिले में 7250 पुरूष तथा 9203 महिला कुल 16453 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे गये है तथा 4371 पुरुष एवं 4793 महिला कुल 9164 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये गये है। इनमें से 3833 मतदाताओं के नाम मृत्यु होने के कारण, 4357 मतदाताओं के नाम स्थाई रूप से अन्यत्र स्थानान्तरित होने के कारण तथा 974 मतदाताओं के नाम दोहरी प्रविष्टि होने के कारण मतदाता सूची से विलोपित किये गये है। प्रारूप प्रकाशन की तिथि को जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1026333 है, जिनमें से 546583 पुरूष तथा 479750 महिला मतदाता है। बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूची की एक सोफ्ट कॉपी (सी.डी. फोरमेट में) तथा एक हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई गई।
बैठक में निर्वाचन कार्यालय की ओर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश आर्य एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी हनुमान प्रसाद जैन सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री बलवीर सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गूर्जर, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मीना तथा मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *