टोंक। खाद्य एवं चिकित्सा विभाग की टीम ने त्यौहारी सीजन को मध्यनजर रखते नकली खाद्य प्रदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बुधवार को कार्यवाही करते हुये कोटा डिपो की वाया नैनवा से जयपुर जा रही रोड़वेज बस की टोंक बस स्टैंड पर तलाशी लेने पर कृष्णा ब्रांड का 105 किलो संदिग्ध नकली घी पकड़ा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि नकली घी के बाबत ड्राईवर-कंडक्टर से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि नैनवां से किसी ने जयपुर में देने के लिए डिक्की में रखा था। उन्होने बताया कि मुखबीर से इसकी सूचना मिली थी, कि वाया नैनवा से कोटा जा रही रोड़वेज बस में भारी मात्रा में नकली घी जयपुर में सप्लाई होने जा रहा है। इस पर टीम ने उनियारा से ही बस का पीछा कर टोंक बस स्टेण्ड पर पुलिस की मौजूदगी में रोड़वेज की डिक्की की तलाशी ली तो उसमेें कृष्णा ब्रान्ड के 8 कार्टून पाये गये, जिन्हें जब्त कर सैंपल जांच हेतु लिये गये है, जिन्हें प्रयोगशाला में भेजा जायेगा। रोड़वेज बस के चालक मो. मुमताज ने पूछताछ में बताया कि नैनवा में नरेश पाराशर नाम के व्यक्ति ने बस की डिक्की में यह कहकर कार्टून रखे थे, कि इनमें टॉफिया भरी हुई है, जो जयपुर भेजना है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर त्यौहार पर खाद्य सामानों मेें मिलावट की आशंका से नकली सामान के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। नकली घी की इतनी बड़ी मात्रा में जब्त किये के संबंध में खाद्य एवं चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर से जानकारी हासिल करने के लिए उन्हें फोन लगाये गये, लेकिन उन्होने फोन रिसीव ही नहीं किया।
इनका कहना है:-
‘‘मेरे अधीन रसद विभाग की टीम ने यह घी पकड़ा है, असली है या नकली लैब में जांच हेतु सैंपल भेजा जायेगा, वहीं रोड़वेज प्रशासन को इस हेतु कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया जायेगा’’।
चिकित्सा विभाग की टीम ने पकड़ा 105 किलो नकली घी, रोड़वेज बस से जयपुर में देने के लिए नैनवा से रखवाया गया था
ram