लोक सभा अध्यक्ष ने आईआईटी जोधपुर में अत्याधुनिक लेक्चर हॉल का किया उद्घाटन— नौजवानों की क्षमता से भारत बन रहा वैश्विक नेतृत्व का केंद्र, विकसित भारत की यात्रा में युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी— लोक सभा अध्यक्ष

ram

जयपुर। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को आईआईटी जोधपुर में लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स-ढ्ढढ्ढ का उद्घाटन किया। उन्होंने इस उद्घाटन कार्यक्रम में कहा ?कि भारत अपने युवाओं की अद्वितीय क्षमता के चलते वैश्विक नेतृत्व की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। भारत का युवा अब रोजगार ढूंढने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन चुका है, जो स्टार्टअप और नवाचार के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को गति दे रहा है। बिरला ने कहा कि भारत आधुनिक विज्ञान और अपनी समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा की शक्तियों को समाहित करते हुए वैश्विक मंच पर एक संतुलित, नैतिक और चिरस्थायी विकास मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने युवाओं विशेषकर विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे ‘विकसित भारत’ की यात्रा में सक्रिय भागीदार बनें और तकनीक एवं ज्ञान का उपयोग समाजोत्थान के लिए करें। लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि आईआईटी जैसे भारत के तकनीकी संस्थान देश के डिजिटल इकोसिस्टम और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बना रहे हैं। आईआईटी से निकले युवाओं ने न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

इस अवसर पर बिरला ने आईआईटी जोधपुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान मरुस्थलीय क्षेत्र में परिवर्तन का वाहक बना है जो युवाओं को वैश्विक गुणवत्ता की शिक्षा, शोध और नवाचार की सुविधा देकर उन्हें सशक्त बना रहा है। उन्होंने ‘रिसर्च इनिशिएटिव ग्रांटÓ का वितरण भी किया जिससे नवाचार संबंधी परियोजनाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने संस्थान की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया और परिसर में पौधारोपण भी किया। बिरला ने देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को पारंपरिक शिक्षा से आगे बढ़कर नवाचार और उत्कृष्टता के केंद्र बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों को विद्यार्थियों में ऐसी सोच विकसित करनी चाहिए जिससे वे न केवल ज्ञान में अग्रणी बनें बल्कि उनमें समस्या सुलझाने की योग्यता, उद्यमशीलता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा विकसित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *