खानपुर बकानी विधायक नरेन्द्र जी नागर बकानी क्षेत्र के दौरे पर रहे,

ram
 जिसमे ग्राम पंचायत नानौर मै राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानौर मै रमशा  योजना मै निर्मित कमरो लोकापर्ण किया
बकानी . सामोरह खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर ने कहा सरकारी स्कूल प्रति अभिभावक रूजान बढा है बालिका शिक्षा जोर दिया बालिका दो परिवार को तैराती है अवसर विधायक साहब कुछ समस्याओं के समादान के लिए घोषणा की विधालय मै इन्टरलौकिग के लिए 5 लाख व ग्रेवल के 5 लाख घौषणा साथ ही एसी सामुदायिक भवन लोकार्पण व गौ शाला का भुमि पुजन किया नानौर मै  किया ग्राम पंचायत रेपला के गांव देवर मै भगवान देवनारायण मन्दिर परिसर मै जनसुनवाई के दौरान  देवनारायण मन्दिर परिसर मै समुदाय भवन विस्तार मै घौषणा कि
 मे  समारोह में मुख्य अथिति नरेन्द्र नागर रहे, इस दौरान सभी पंचायत वासियों ने विधायक साहब को कहीं जन समस्या बताइए जिस पर विधायक साहब के विकास कार्य की घोषणा की साथ ही विधायक नरेन्द्र नागर ने कहा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कोई कमी नहीं रखी गई है वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लोग मूलभूत समस्याओं के लिए जुझना पड़ रहा है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया, इन सबका जनता आने वाले समय मे इसका पूरा हिसाब कर देगी होने उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम शर्मा, प्रधान मोतीलाल ऐरवाल जिला परिषद सदस्य रोशनसिंह लोधा मण्डल महामंत्री ओम लोधा, अमरसिंह रूहेला युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमराज कुशवाह, रटलाई मंडल महामंत्री इंद्र सिंह गुर्जर , ओम जी नागर सरपंच महेन्द्र लोधा सरपंच राघु सिंह तंवर सरपंच रामनारायण गुर्जर सरपंच नाथुसिंह सोंधिया सरपंच सुजान सिंह लोधा सरपंच राय सिंह लोधा,  युवा मोर्चा आईटी विधानसभा सह संयोजक गिरिराज शर्मा, अकित कुशवाहा रामेश्वर सौधिया जितेन्द सेन ,  आदि  कार्यकर्त्ता साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *