आलनियावास. कस्बे के निकट कोडिया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर बोरावड निवासी मुकेश जाट अपने ट्रैक्टर को खड़ा करके पास के ढाबे पर आराम करने लगा इसी दौरान पीछे से अज्ञात चोरों ने चोरी की नीयत से ट्रैक्टर को भागकर लूगिंया की तरफ चले गए इसी दौरान किसी परिचित में ट्रैक्टर को पहचान लिया। अनजान व्यक्तियों को देख चोरी का शक हुआ परिचित व्यक्ति ने ट्रैक्टर मालिक को सूचना दी मौके पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर नहीं मिला स्थिति को भांपते हुए ट्रैक्टर मालिक ने एक दूसरे को घटना की जानकारी देने के बाद कई लोग सक्रिय होकर सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी मोटरसाइकिल चोरों के साथ आए दो व्यक्ति दूरभाष पर आगे की लोकेशन बता रहे थे। ग्रामीणों की घराबंदी देख चोर लूगिंया दासवास के बीच रास्ते पर खाई में ट्रैक्टर को छोड़कर भाग छूटे। ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 2 बजे ट्रैक्टर चोरी हुआ घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से चोरों को चारों तरफ से घेर लिया करीब सवा तीन बजे ट्रैक्टर खाई में पड़ा हुआ मिलने के बाद राहत की सांस ली। वही बीती रात मालियों के मोहल्ले में भी चोर पहुंचे लेकिन लोगों के जागने से चोरों को वारदात का मौका नहीं मिला। इससे पूर्व गुरुवार की रात्रि को पिपलिया में लोगों की जाग होने के कारण चोर ट्रांसफार्मर चुराने में सफल नहीं हो पाए। लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भय माहौल देखने को मिल रहा है
कौड़िया मोड पेट्रोल पंप से रात्रि को ट्रैक्टर हुआ चोरी, ग्रामीणों ने पीछा किया तो ट्रैक्टर को छोड़ भागे चोर
ram