जैसलमेर। कर्नाटक प्रदेश के राज्यपाल थावरचंद गहलोत अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को जैसलमेर आएगें। यहां वे विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गहलोत शुक्रवार, 29 नवम्बर को जोधपुर से प्रस्थान कर सड़क मार्ग द्वारा अपरान्ह 4ः00 बजे रामदेवरा आएगें, जहां वे लोकदेवता बाबा रामदेव जी के दर्शन करेगें। यहां से वह अपरान्त 4ः30 बजे प्रस्थान कर सायं 7ः00 बजे तनोट पहुंचेगें, जहां वे तनोट माता जी मंदिर में दर्शन कर आरती में भाग लेगें। श्री गहलोत तनोट में ही रात्रि विश्राम करेगें।
कार्यक्रमानुसार राज्यपाल गहलोत शनिवार, 30 नवम्बर को तनोट माता मंदिर में दर्शन के बाद भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ बैठक करेगें। यहां से वह दोपहर 12ः00 बजे प्रस्थान कर 1ः30 बजे सर्किट हाऊस जैसलमेर पहुंचेगें, जहां से वे अपरान्ह 3ः30 बजे सम जाएगें। वह सायंकाल में अपरान्ह 4ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक सम में प्रवास के बाद जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।