बीकानेर। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव श्री बजरंग धोरा धाम में मेला जैसा माहौल 24 घंटे भक्तों को मिले दर्शन, श्री बजरंग धोरा धाम में श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पंडित ब्रजमोहन दाधीच द्वारा हनुमान प्रतिमा का अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया ,साथ ही भव्य अंजनी पुत्र का दरबार भी सजाया गया ।
मंदिर परिसर की लाइटों से सजावट की गई है।
बजरंग धोरा मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को 751 किलो बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया गया।
समिति के सचिव आशीष दाधीच ने बताया कि मेले में बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया भक्तों द्वारा हनुमान जन्म उत्सव का बर्थडे केक काटा गया तथा शनिवार की शाम को आरती की गई। मेले में लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। अनुज दाधीच ने बताया कि मेले पर भक्तों की सुविधा हेतु कार्यकर्ताओ की टीम तैनात रही तथा दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु मंदिर व प्रशासन द्वारा व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी मौजूद रहे । बजरंग धोरा धाम की स्थापना से लगातार हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर यहां मेला भरा जाता है जो कि समय के साथ दिव्य और भव्य रूप ले चुका है। बजरंग धोरा धाम पर हनुमान जन्मोत्सव पर बाबा भक्तों को 24 घंटे दर्शन के लिए मंदिर के पट खुले रखे गए।
वहीं हनुमान जी महाराज के सेवादारों द्वारा भक्तों के लिए चाय,पानी,नाश्ते की व्यवस्था भी हर वर्ष की जाती है जो कि इस बार भी लगातार अनवरत रूप से जारी थी। इस अवसर पर हुक्मनामा दैनिक समाचार पत्र राजस्थान बीकानेर जिले के ब्यूरो चीफ सैय्यद अख्तर, बीकानेर लाईव के दिलीप गुप्ता, पत्रकार विमल देवड़ा, वरिष्ठ पत्रकार रामदयाल भाटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सविता गुप्ता सहित अन्य लोगों का मंदिर पुजारी एव ट्रस्ट से जुड़े लोगों के द्वारा मोमेंटो दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।

श्री बजरंग धोरा धाम में जय श्री राम जय श्री हनुमान : भव्य श्रृंगार महाआरती महाप्रसादी का आयोजन
ram