चूरू। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के कार्मिकों ने वीसी ऑपरेटर कमल मीणा की आर्थिक सहायता कर आपसी सहयोग की और सहकारिता की भावना की मिसाल पेश की है।
उल्लेखनीय है कि विभाग के वीसी ऑपरेटर कमल मीणा के पिता का हार्ट अटैक आने से आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण जिले की आई.टी यूनियन ने उनकी आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया। जिले की आई.टी यूनियन ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए 35 हजार 80 रूपये की आर्थिक मददद की।
डीओआईटी जिला कार्यालय में उन्हें इस राशि का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान उप निदेशक नरेश कुमार छिम्पी, आई.टी यूनियन के अध्यक्ष पप्पूराम, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राहड़, अभिषेक सरोवा, सुमन बुडानिया, सुनिल बुडानिया, निरंजन शर्मा, संजय सैनी, राकेश कुमार, निरंजन चारण आदि मौजूद रहे।