पैरा लीगल वोलियंटर्स का इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम

ram

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनीता मीणा द्वारा वोलियंटर्स को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की दी गई जानकारी
धौलपुर, 28 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित पैरा लीगल वोलियंटर्स के इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 28 मार्च को किया गया। जिसमें सचिव द्वारा उपस्थित पैरालीगल वॉलियन्टर्स को कार्यस्थल पर यौन हिंसा, भारतीय दण्ड संहिता के मुख्य प्रावधान धारा 509, 354, 376, 304बी, 366, 498ए, 494, दहेज निषेध अधिनियम 1961 एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के तहत मिलने वाली विधिक सहायता व योजनाओं, सरकारी कार्यालयां, न्यायालय, पुलिस थाना, बंदीगृह, राजस्व कार्यालय, ताल्लुका विधिक सेवा समिति इत्यादि में जाना तथा सुरक्षा पदाधिकारी, बाल कल्याण समितिध्बाल न्याय परिसर, निरीक्षण के अंतर्गत विहित प्राधिकारी के साथ कार्यकलाप के बारे में तथा अमित कमठान चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल धौलपुर द्वारा आपराधिक कानून, भारतीय दण्ड संहिता तथा अपराध प्रक्रिया संहिता एवं जमानत तथा गिरफ्तारी, पीड़ितों के मुआवजा, बंदियों के अधिकार जो जेल मैन्युअल तथा बंदी अधिनियम में वर्णित हैं, उनकी न्यूनतम बातों की जानकारी तथा ओमप्रकाश लोधा स्काउट व्याख्याता भारत स्काउट एवं गाइड धौलपुर द्वारा सुनने एवं संवाद करने, अवलोकन करने संबंधी कौशल तथा कागज लिखने संबंधी कौशल की मौलिक जानकारी एवं रामदत्त श्रोती मध्यस्थ अधिकारी धौलपुर द्वारा पारिवारिक न्यायालय से संबंधित कानूनों (विवाह संबंधी कानून, दत्तक ग्रहण, भरण-पोषण, बच्चों की अभिरक्षा तथा अभिभावकत्त्व न्यायिक विभाग विच्छेद तथा तलाक) के बारे में तथा रामअवतार मुदगल प्रो-बोनो पैनल अधिवक्ता धौलपुर द्वारा सम्पत्ति संबंधी कानून उत्तराधिकार, अचल सम्पत्ति, अंतरण, निबंध, राजस्व संबंधी कानून के बारे में एवं मीता अग्रवाल असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेंस काउंसिल धौलपुर द्वारा लिंग केन्द्रित कानून महिलाओं के लिए कानून-समान वेतन अधिनियम 1976, मातृत्त्व प्रसुविधा अधिनियम 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं को सुरक्षा अधिनियम-2005 के बारे में तथा चेतराम मीणा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर द्वारा गर्भ पूर्व लिंग चयन निषेध अधिनियम 1994, गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम 1971 के बारे में तथा सुरेश प्रकाश भट्ट अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत धौलपुर द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं नागरिक अधिकार सुरक्षा अधिनियम 1955 के बारे में तथा रामराज मीना सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग धौलपुर द्वारा सरकारी आदेश तथा योजनाएें-समाज कल्याण योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा योजना, पेंशन, अन्त्योदय, बीमा के बारे में एवं मुकेश सिंह छात्रावास अधीक्षक धौलपुर द्वारा जाति प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीकरण, वोटर पहचान पत्र, पासपोर्ट के बारे में तथा सोनपाल सिंह सदस्य बाल कल्याण समिति धौलपुर द्वारा बच्चों से संबंधित कानून-किशोर न्याय अधिनियम 2015, बालश्रम (निषेध तथा विनियमन) अधिनियम 1986, लापता बच्चों से सम्बन्धित निर्णय के बारे में विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *