जयपुर में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। मुंह बोला भाई उसे दोस्त से मिलवाने के बहाने होटल ले गया था। कमरे में अकेला छोड़कर जाने पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर मारपीट करी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जालूपुरा थाने में FIR दर्ज करवाई है।
SHO अंतिम शर्मा ने बताया कि रामगंज निवासी 23 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। भीलवाड़ा निवासी रिजवान उसका मुंह बोला भाई है। आरोप है कि 28 अगस्त की रात भाई रिजवान उसके पास मिलने आया था। दोस्त से मिलवाने के बहाने उसे एक्टिवा पर बैठाकर संसार चंद्र रोड स्थित एक होटल में ले गया। होटल में रिजवान के दो दोस्त मिले, जिसमें से एक रामगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर दानिश कुरैशी उर्फ भोट था। उनसे मिलवाने के बाद बातचीत करने सभी होटल के कमरे में चले गए।
पीड़िता ने बताया- कुछ देर बाद रिजवान अपने दूसरे दोस्त को लेकर कमरे से बाहर चला गया। कमरे में अकेला पाकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर दानिश कुरैशी उर्फ भोट ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी दानिश कुरैशी के चुंगल से छूट कर घर पहुंची। मुंह बोले भाई रिजवान को उसके हिस्ट्रीशीटर दोस्त की करतूत बताने पर भी वह चुप रहा। इसके बाद सहेली के साथ जालूपुरा थाने जाकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।