जयपुर . फैक्ट्री की छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। वह लहूलुहान हालत में ढाई घंटे तक फैक्ट्री में पड़ा रहा। बेहोशी की हालत में मिलने पर परिचितों ने SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई ने मंगलवार दोपहर लापरवाही के चलते मौत होने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच ASI नरेन्द्र कुमार कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसे में सैथल दौसा निवासी गणपत सिंह (50) की मौत हो गई। वह पिछले करीब 1 साल से रोड नंबर-12 विश्वकर्मा स्थित फैक्ट्री में रहकर मजदूरी का काम रह रहा था। 30 जुलाई को रात करीब 7 बजे वह फैक्ट्री में फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गया। लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े देखकर फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने उसके भाई रतन सिंह को कॉल कर सूचना दी। रतन सिंह ने जयपुर में रहने वाले अपने परिचित को कॉल कर फैक्ट्री भेजा। रात करीब 9:30 बजे परिचित अपने 2 साथियों के साथ फैक्ट्री पहुंचा तो गणपत बेहोशी की हालत में फैक्ट्री में फर्श पर पड़ा मिला।
परिचितों ने एम्बुलेंस बुलाकर गणपत को तुरंत SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान 4 अगस्त को उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई रतन सिंह ने फैक्ट्री ऑनर के खिलाफ लापरवाही के चलते मौत का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि फैक्ट्री ऑनर के फर्स्ट फ्लोर पर रेलिंग नहीं लगाने के चलते गणपत पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा। पुलिस ने मंगलवार दोपहर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।