गिरिराज गर्ग ने राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण

ram

जयपुर,। उद्योग भवन में आज सोमवार को गिरिराज गर्ग ने राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के व्यापारी संघों से निरंतर संवाद कर उनकी समस्याओं एवं चुनौतियों को चिह्नित कर तदनुसार कार्ययोजना बनाई जाएगी। गर्ग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारियों की मदद करने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

 

कार्यक्रम में आरईपीसी एवं राजसिको चैयरमेन राजीव अरोड़ा, राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बग्गा, वक्फ बोर्ड राजस्थान के चैयरमेन खानु खान बुधवाली सहित प्रबुद्धजन एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *