सीकर,। आमजन को चिकित्सा क्षेत्र में लाभ पहुंचाने के लिए गेटवेल हॉस्पिटल एंव डॉक्टर बी एल रनवा टीम जी जान से जुटी है शहर में जगह-जगह चिकित्सा शिविर आयोजित कर गेटवेल हॉस्पिटल एंव डॉ बी एल रनवा टीम आमजन को राहत प्रदान करने में लगी है चिकित्सा शिविर अभियान के तहत आज गणेश जी के मंदिर फतेहपुरी गेट पर सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक शिविर आयोजित किया गया चिकित्सा शिविर में 214 लोग लाभान्वित हुए चिकित्सा शिविर में टीम सदस्य नरेंद्र यादव दशरथ सिंह हीरालाल राव मोहसिन रफीक गोविंद पारीक आदि की सेवाएं सराहनीय रही शहर में आयोजित किए गए अब तक के चिकित्सा शिविर में 1431 लोगों ने परामर्श लेते हुए निशुल्क दवाइयां प्राप्त की गेटवेल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर बी एल रणवा ने बताया कि कल 9 वे दिन पिपराली चौराहे पर सिविल आयोजित किया जाएगा।
गेटवेल हॉस्पिटल तथा डॉक्टर बी एल रनवा की टीम कर रही है आमजन की सेवा
ram